Ducati Multistrada 1260 भारत में लॉन्च, कीमत...
 
                          
                डुकाति इंडिया ने भारत में अपने फ्लैगशिप एडवेंचर टूरर डुकाति मल्टीस्ट्रेडा 1260 और डुकाति मल्टीस्ट्रेडा 1260 लॉन्च कर दिए हैं। स्टैंडर्ड मल्टीस्ट्रेडा 1260 का एक्स शोरूम इंट्रोडक्टरी प्राइस 15.99 लाख और मल्टीस्ट्रेडा 1260 एस का 18.06 लाख रुपए है। इंट्रोडक्टरी प्राइस ऑल ऑफ 2018 के लिए रहेंगे।  
                 
                 
                
                
माना जा रहा है कि डुकाति जल्द ही मल्टीस्ट्रेडा 1260 के डी एअर और पाइक्स पीक वेरिएंट्स भी इंट्रोड्यूस करेगी। एस वेरिएंट में एक फुल कलर टीएफटी इंस्ट्रुमेंट पैनल, इलेक्ट्रॉनिकली मैनेज्ड, सेमी एक्टिव डुकाति स्काईहुक सस्पेंशन और बे्रम्बो एम50 मोनोब्लॉक फोर पिस्टन कैलिपर्स के साथ टॉप स्पेक ब्रेक्स हैं। 
डुकाति मल्टीस्ट्रेडा 1260 भारत में एक्जिस्टिंग डुकाति मल्टीस्ट्रेडा 1200 रेंज को रिप्लेस करेगी। साथ ही इसमें नया इंजन, नया चेसिस, लोंगर स्विंगआर्म और अपडेटेड इलेक्ट्रॉनिक्स हैं। मल्टीस्ट्रेडा 1260 में एक लार्जर इंजन विद 1262 सीसी, डीवीटी टेस्टास्ट्रेटा इंजन है, जिसमें एक डिसप्लेसमेंट बम्प, मोर पॉवर व टॉर्क है। एल ट्विन 9750 आरपीएम पर 158 बीएचपी और 7500 आरपीएम की दर से 129.5 एनएम जनरेट करता है। 
मल्टीस्ट्रेडा 1260 में इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स, इनक्लूडिंग राइड बाई वायर थ्रॉटल, एक बोश इनर्शियल मैनेजमेंट यूनिट (आईएमयू) है जो 8 लेवल डुकाति व्हीली कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस व ट्रेक्शन कंट्रोल को कंट्रोल करता है। एस वेरिएंट में डुकाति क्विकशिफ्टर और कॉर्नरिंग हैडलाइट्स भी हैं।
 मल्टीस्ट्रेडा 1260 में हर 15000 किमी पर ऑयल चेंज और 30000 किमी पर वाल्व एडजस्टमेंट्स के लिए एक एक्सटेंडेड मैनटेनेंस इंटरवेल है। डुकाति मल्टीस्ट्रेडा 1260 का कंपीटिशन ट्रिम्फ टाइगर 1200 एक्ससीएक्स और बीएमडब्ल्यू आर 1200 जीएस से है। मल्टीस्ट्रेडा 1260 की बुकिंग अब सभी डुकाति डीलरशिप्स पर शुरू हो गई है और डिलिवरी जून के अंत तक शुरू हो जाएगी।


































