UM मोटरसाइकिल्स की ये दो बाइक्स नए कलर वेरिएंट में लॉन्च
   Page 2 of 3  05-12-2018  
                
               
                          
                यूएम लोहिया टू-व्हीलर्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ राजीव 
मिश्रा ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि रेनेगेड स्पोर्ट एस और रेनेगेड कमांडो 
में दिए गए नए कलर वेरिएंट्स को हम त्योहारी सीजन में जोड़ते हैं और 
रेनेगेड परिवार का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक मोटरसाइकिल उत्साही को 
उत्साहित करते हैं।’  
                 
                 
                
                
यूएम मोटरसाइकिल दो नए ताजा कलर वेरिएंट्स के चलते 
अधिक बिक्री हासिल करने की उम्मीद करती है, क्योंकि वे केवल आकर्षक कीमत 
में नहीं हैं, बल्कि उनके स्लीक लुक्स के चलते आकर्षक दिखने वाले हेड भी 
बदलते हैं। 


































