मारुति सुजुकी अर्टिगा जल्द होगी लॉन्च, ये होंगे फीचर्स!
   Page 1 of 2  07-05-2018  
                
               
                          
                नई दिल्ली। देश की सबसे बडी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने इंडोनेशिया में अपनी सेकंड जनरेशन अर्टिगा को पेश किया था। लेकिन कुछ दिन पहले ही अर्टिगा का बेस वेरिएंट देखा गया है। बताया जा रहा है कि इसी साल दिवाली के मौके पर सेकंड जनरेशन अर्टिगा को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा।  
                 
                 
                
                
कंपनी मारुति सुजुकी अर्टिगा में 94बीएचपी वाला 1.4 लीटर के सीरीज पेट्रोल इंजन और 89 बीएचपी वाला 1.3 लीटर डीडीआईएस इंजन लगाएगी। दोनों इंजन में 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स लगे हुए होंगे। हो सकता है मारुति अपनी अर्टिगा में अगले साल के अंत तक 1.5 लीटर डीजल इंजन भी दे सकती है। 
@माइलेज के साथ सस्ती बाइक चाहिए, ये हैं 40 हजार से कम कीमत की मोटरसाइकिलें


































