Nera की दुनिया की पहली बाइक, 3D प्रिंटेड फंक्शनल...
   Page 2 of 4  28-12-2018  
                
               
                          
                नेरा की खासियत... 
                 
                 
                
                नेरा दुनिया की पहली 3डी प्रिंटेड फंक्शनल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का खिताब अपने नाम कर चुकी है।
इसके व्हील, रिम, फ्रंट सस्पेंशन फॉर्क, सीट से लेकर फ्रेम को 3डी प्रिंटर से दोनों कंपनियों ने मिलकर तैयार किया है।
खास
 बात यह है कि नेरा में बड़े ही यूनिक व्हील दिए गए हैं जिनके डिजाइन भी 
बेहतरीन नजर आ रहे हैं। इसका डिजाइन भी हर किसी को आकर्षित कर रहा है। 


































