ईवी एक्स्पो में केईटीओ ने लॉन्च किए ई-ऑटोरिक्शा
   Page 1 of 3  22-12-2018  
                
               
                          
                नई दिल्ली। राष्ट्रीय 
राजधानी के प्रगति मैदान में शुक्रवार से शुरू हुए तीन दिवसीय 'आठवें ईवी 
एक्स्पो 2018' में भारत और हांगकांग के संयुक्त उद्यम केईटीओ ने इलेक्ट्रिक
 ऑटोरिक्शा वैरिएंट्स लॉन्च किए। कंपनी ने एक बयान में इस बात की जानकारी 
दी। भारत के ईटीओ मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड और हांगकांग की केवाईटीओ ग्रीन 
टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के संयुक्त उद्यम केईटीओ ने यहां ये इलेक्ट्रिक 
ऑटोरिक्शा वैरिएंट्स लॉन्च किए। 
                 
                 
                
                
केईटीओ के निदेशक बलराम नारायणकर ने
 कहा, "हमारा ध्यान इन वाहनों को सभी के लिए सुलभ और सस्ता बनाने पर है 
इसलिए केईटीओ खुदरा बिक्री के अलावा, लीजिंग विकल्पों पर भी विचार कर रहा 
है।"


































