एस्टन मार्टिन DB 11 AMR लॉन्च, 335 की दमदार स्पीड
   Page 4 of 4  18-05-2018  
                
              
                          
                एस्टन मार्टिन एएमआर 
सिग्नेचर एडिशन के साथ स्टिर्लिंग ग्रीन और लाइम का विकल्प भी दे रही है। 
कार के सिग्नेचर एडिशन में डिटेलिंग एक्सटेंसिव कार्बन फाइबर के साथ डार्क 
नाइट लैदर में इंटीरियर ड्रैप्ड और लाइम डिटेलिंग दी गई है।  
                 
                 
                
                
इसके साथ ही 
सेटिन डार्क क्रोम स्विचगियर और सेटिन कार्बन फाइबर ट्रिम दी गई है। एस्टन 
मार्टिन एएमआर सिग्नेचर एडिशन को दुनियाभर में सिर्फ 100 यूनिट्स ही बेचा 
जाएगा। इसकी कीमत करीब 1.84 करोड़ रुपए है।
   Tags :  Aston Martin,  Aston Martin DB11 AMR,  launched, 
            
          

































