ऑडी ए4 कार में किया बदलाव, पहले से बेहतर बनाया
   Page 1 of 4  29-06-2018  
                
               
                          
                नई दिल्ली। जर्मनी की 
लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने अपनी कार ए4 को अपडेट करके पेश किया है। 
कंपनी ने इस कार में कई बदलाव किए हैं। कंपनी ने इस कार को पहले से बेहतर 
बनाने की कोशिश की है। इस कार में जो नए कॉस्मेटिक बललाव और नए फीचर जोड़े 
गए हैं उनसे यह अपने मौजूदा मॉडल से ज्यादा अलग और बेहतर नजर आती है।  
                 
                 
                
                
कंपनी
 ने नई 2019 ऑडी ए4 के सामने वाले हिस्से में थोडा सा बदलाव किया है। इसके 
फ्रंट बंपर और फॉग लैंप्स में बदलाव देखा जा सकता है। इसकी फ्रंट ग्रिल के 
डिजाइन में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा कार के 
हैडलैंप्स का डिजाइन भी मौजूदा मॉडल जैसा है।
   Tags :  Audi A4,  Audi A4 Unveiled,  Design Updates
            
          

































