रोल्स रॉयस ने निकाली लग्जरी कार, जाने कीमत और फीचर्स
Page 1 of 4 13-05-2018
नई दिल्ली। अपनी
लग्जरी कारों के लिए जानी जाती रोल्स रॉयस ने अपनी एक और लग्जरी कार लॉन्च
कर दी है। ये कार कंपनी की पहली एसयूवी कलिनन है। यह रॉल्स रॉयस की पहली
कार है जिसमें टेल गेट दिया गया है। कार का नाम साउथ अफ्रीका की खदान से
निकले 3,106 कैरेट के रत्न के नाम पर रखा गया है।
कंपनी ने कार को फैंटम
के ढ़ाचे पर ही तैयार किया है। इस कार का मुकाबला बेंटले की बेंटायगा से
होगा। इसकी कीमत लगभग 5 करोड़ रुपए के आसपास होगी। भारत में ये कार इस साल
के अंत तक लॉन्च होगी।
Related Articles
Toyota Innova Hycross Hybrid: 1000 KM टेस्ट ड्राइव के बाद जानिए, फैमिली के लिए कितनी सही है यह 7-सीटर एमपीवी
































