सुजुकी वी-स्ट्रोम 650 बाइक जल्द होगी लॉन्च, जानिए कीमत
 
                          
                नई दिल्ली। जापान की बाइक निर्माता कंपनी सुजुकी जल्द ही भारत में 
वी-स्ट्रोम 650 बाइक को लॉन्च करने वाली है। सुजुकी डीलर्स ने इसके लिए 
बुकिंग लेनी शुरू कर दी है।  
                 
                 
                
                
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, सुजुकी वी-स्ट्रोम 
650 बाइक की कीमत 7.5 लाख रुपए (एक्स शोरूम) होगी। इस बाइक को भारत में 
असेंबल किया जाएगा। इसमें 645 सीसी लिक्विड कूल्ड 4 स्ट्रोक इंजन लगा है जो
 70 बीएचपी की पावर और 66 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
इंटरनेशनल बाजार
 में यह बाइक दो वेरिएंट, स्टैंडर्ड वी-स्ट्रोम 650 और वी-स्ट्रोम 650 
एक्सटी में उपलब्ध है। स्टैंडर्ड वर्जन में एल्यूमिनियम अलॉय व्हील और 
ब्रिजस्टोन बैटल विंग टायर और एक्सटी वर्जन में स्टैनलैस-स्टील वायर स्पोक 
वाले एल्यूमिनियम व्हील दिए गए हैं। 


































