बजाज ऑटो लेकर आया हैट्रिक ऑफर, 1 जुलाई से 31 जुलाई तक उपलब्ध
नई दिल्ली। बजाज ऑटो ने गुरुवार को देश भर के प्रमुख बाजारों में अपने
ग्राहकों के लिए थ्री इन वन हैट्रिक ऑफर की घोषणा की। यह ऑफर केवल सीमित
अवधि के लिए अर्थात 1 जुलाई से 31 जुलाई तक उपलब्ध रहेगा।
कंपनी ने
एक बयान में कहा कि पहले लाभ के तौर पर, प्लेटिना, डिस्कवर, पल्सर 150,
पल्सर एन एस 160 और वी रेंज की मोटरसाइकिलों को खरीदने की योजना बनाने वाले
ग्राहकों को एक वर्ष की निशुल्क बीमा प्रदान की जाएगी। दूसरे लाभ के तहत
नए सीटी 100, प्लेटिना, डिस्कवर, पल्सर, पल्सर एन एस, एवेंजर, पल्सर आरएस,
वी और डोमिनार ग्राहकों को दो साल की निशुल्क सर्विस प्रदान की जाएगी।
बजाज
ऑटो मोटरसाइकिल बिजनेस के अध्यक्ष एरिक वास ने कहा, ‘‘इसके अलावा इस अवधि
में किसी भी बजाज मोटरसाइकिल के ग्राहक, बिना किसी अतिरिक्त लागत के पांच
साल का विशिष्ट वारंटी पैकेज प्राप्त करेंगे।’’
उन्होंने कहा,
‘‘हमें पूरा यकीन है कि ग्राहकों पर आधारित इस नई योजना से मानसून के मौसम
में हमारी बिक्री को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।’’
(आईएएनएस)
Related Articles
हीरो मोटोकॉर्प ने बढ़ाए 100cc और 125cc कम्यूटर बाइक्स के दाम, HF 100 से लेकर Passion Plus तक हुई महंगी
































