हीरो मोटोकॉर्प का मुनाफा 35 फीसदी बढ़ा
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने मार्च
तिमाही में साल-दर-साल आधार पर मुनाफे में 35 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है,
जो कि 967.4 करोड़ रुपये रही।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि
समीक्षाधीन तिमाही में उसने 8,564 करोड़ रुपये की बिक्री की, जो पिछले
वित्त वर्ष की इसी तिमाही में हुई 7,495.68 करोड़ रुपये से 14.3 फीसदी अधिक
है।
इस दौरान कंपनी के एबिट्डा (कर, ब्याज आदि चुकाने से पहले की
कमाई) में 16.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि तिमाही आधार पर इसमें
करीब 13 फीसदी है। इस दौरान कंपनी की बिक्री में पिछले साल की समान अवधि की
तुलना में 25 फीसदी की वृद्धि हुई और 20 लाख वाहनों की बिक्री दर्ज की गई।
हीरो मोटोकॉर्प के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी
अधिकारी पवन मुंजाल ने कहा, ‘‘हम बाजार में अपने नेतृत्व को बनाए रखने पर
लगातार ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और लगातार अपने निवेशकों का धन बढ़ा रहे
हैं।’’(आईएएनएस)
Related Articles
हीरो मोटोकॉर्प ने बढ़ाए 100cc और 125cc कम्यूटर बाइक्स के दाम, HF 100 से लेकर Passion Plus तक हुई महंगी
































