JAWA इंडिया ने लॉन्च की 3 नई बाइक्स, इस BIKE से होगी टक्कर
 
                          
                नई दिल्ली। जावा 
इंडिया ने भारत में एक बार फिर से अपने दो मॉडल जावा और जावा 42 को भारत 
में लॉन्च कर दिया है। बता दे, जावा बाइक्स की लॉन्चिंग के साथ भारतीय 
बाजार में 23 साल बाद दोबारा वापसी कर ली। कंपनी ने अपनी दो नई बाइक्स की 
बुकिंग भी शुरू कर दी है।  
                 
                 
                
                
वहीं कंपनी ने अपनी इन बाइक्स को गुरुवार को 
मुंबई में आयोजित हुए एक इवेंट में लॉन्च किया है। इस दौरान कंपनी ने अपनी 
तीसरी बाइक जावा पेरक को भी लॉन्च कर दिया है। 
हालांकि, यह बाइक भारत में 
कब उपलब्ध होगी, इसकी कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। इन तीनों बाइक्स की
 स्टाइलिंग और पावर से माना जा रहा है कि बाजार में इनकी सीधी टक्कर रॉयल 
एनफील्ड की 350 सीसी वाली बाइक्स से होगी। 
जावा की तीनों बाइक्स का लुक...


































