Mahindra & Mahindra के वाहन होंगे महंगे, जानें कितने
 
                          
                1 अप्रैल 2019 से महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के सभी पैसेंजर और कमर्शियल 
वाहनों की कीमतों में इजाफा किया जाएगा। यह कीमतें 0.5 से लेकर 2.7 फीसदी 
तक बढ़ाई जाएंगी। मॉडल के हिसाब से वाहनों के दाम 5000 से 73000 रुपए बढ़ाए
 जाएंगे। कीमतों में बढ़ोतरी का कारण कमोडिटी कीमतों में बढ़ोतरी होना है। 
 
                 
                 
                
                
कंपनी का कहना है कि जहां हम वाहनों की कीमत को कम रखने के पूरे प्रयास कर 
रहे हैं, वहीं अब इस कीमत को बढऩे से रोकना संभव नहीं है। कंपनी के 
ऑटोमोटिव सेक्टर के प्रेसिडेंट राजन वाधेरा ने कहा कि इस साल वस्तुओं की 
कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके चलते हमें कई बड़े कदम 
उठाने पड़े हैं और वाहनों की कीमत बढ़ाना भी इनमें से एक है। 
हम अपने सभी 
वाहनों के दाम 1 अप्रैल से बढ़ाने वाले हैं। हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ 
है कि कीमत बढ़ाने के इस दायरे में पिछले दिनों लॉन्च की गई महिंद्रा 
एक्सयूवी 300 को शामिल किया गया है या नहीं। महिंद्रा से पहले टाटा मोटर्स,
 टोयोटा किरलोसकर मोटर और रेनॉ जैसी कंपनियां भी अपने वाहनों की कीमत नए 
वित्तीय वर्ष में बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं।


































