Suzuki Intruder का नया मॉडल लॉन्च, कीमत 1.08 लाख रुपए
   Page 1 of 3  09-04-2019  
                
               
                          
                नई दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी क्रूजर बाइक इंट्रूडर (Intruderh) को नए 
अवतार में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी कीमत 1.08 लाख रुपये (एक्स शोरूम 
दिल्ली) रखी है। अपडेटेड 2019 सुजुकी इंट्रूडर (Suzuki Intruder) क्रूजर 
बाइक अब कुछ डिजाइन बदलाव और एक नए कलर विकल्प मेटेलिक मैट टाइटेनियम 
सिल्वर (Metallic Matte Titanium Silver) के साथ आती है।  
                 
                 
                
                
सुजुकी का कहना है
 कि उसने अपनी इस बाइक के डिजाइन फीचर्स में बदलाव किए हैं जिससे अब 
ग्राहकों को और आरामदायक राइड का अनुभव मिलेगा। कुछ छोटे अपडेट्ड में कंपनी
 ने इसमें रिवाइज्ड गियर शिफ्ट डिजाइन और बेहतर एर्गोनॉमिक्स के लिए नया 
ब्रेक पेडल और समग्र राइडर कम्फर्ट दिया है।


































