मारुति ऑल्टो-800 का नया संस्करण लॉन्च, जानिए क्या है कीमत
Page 2 of 2 24-04-2019
नए संस्करण में ताला तोडऩे से रोकने वाली प्रणाली और इलेक्ट्रोनिक ब्रेक
फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम लगा हे। इसके अलावा रिवर्स पार्किंग सेंसर,
ड्राइवर एयरबैग, स्पीड अलर्ट सिस्टम और ड्राइवर तथा साथ में बैठे यात्री के
लिये सीट बेल्ट रिमाइंडर भी लगा है।
नई आल्टो-800 तीन संस्करणों
में उपलब्ध होगी जिनका मूल्य क्रमश: 2.93 लाख, 3.5 लाख और 3.71 लाख रुपए
रखा गया है। इससे पहले इस मॉडल का दाम 2.63 से लेकर 3.93 लाख रुपए रखा गया
था।
Related Articles
भारत में 2026 में नई SUV और इलेक्ट्रिक कारों की बहार: BMW, Volkswagen, Tata, Maruti, MG और Skoda की बड़ी लॉन्चिंग
































