फॉक्सवैगन एमियो का कॉरपोरेट एडिशन लॉन्च
   Page 2 of 2  16-04-2019  
                
              
                          
                इसके अलावा एमियो में फीचर्स के तौर पर क्रूज कंट्रोल, रेन सेन्सिंग 
वाइपर्स के साथ स्टैटिक कॉर्नरिंग लाइट्स और डायनामिक टचस्क्रीन 
मल्टीमीडिया म्यूजिक सिस्टम के साथ एप्पकनेक्ट, ऑटो एयर-कंडीशनिंग सिस्टम 
दिया गया है।  
                 
                 
                
                
पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो एमियो में 1.0 लीटर 
3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6,200 आरपीएम पर 76पीएस की पावर और
 3,000-4,300 आरपीएम पर 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड 
मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। 
वहीं, दूसरी ओर 1.5 लीटर फोर-सिलेंडर डीजल 
इंजन 4,000 आरपीएम पर 110पीएस की पावर और 1500-3000 आरपीएम पर 250 एमएम का 
टॉर्क जनरेट करता है।
@रफ्तार की बादशाह हैं ये टाॅप 5 कारें, मर्सिडीज़, पोर्श भी हैं पीछे


































