बजाज का इलेक्ट्रिक स्कूटर Urbanite, इस साल हो सकता है लॉन्च
 
                          
                नई 
दिल्ली। भविष्य को ध्यान में रखकर बजाज ऑटो लिमिटेड एक कदम आगे बढ़ने की 
तैयारी में है। कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक वाहनो के भविष्य को ध्यान में रखते 
हुए नया ब्रांड जारी कर सकती है, जिसका नाम Urbanite होगा। मीडिया 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बजाज ऑटो का ऑल इलेक्ट्रिक प्रीमियम ब्रांड Urbanite
 भारतीय बाजार में इस साल डेब्यू करने जा रहा है। Urbanite ब्रांड भारत में
 इलेक्ट्रिक वाहनों की मैन्युफैक्चरिंग करेगा।  
                 
                 
                
                
एक इवेंट के दौरान 
बजाज ऑटो के एमडी ने कहा था कि अगले 6 से 9 महीने के बीच में भारत में 
भारतीय बाजार में अर्बनाइट अपना पहला प्रोडक्ट लॉन्च करेगी। बजाज ऑटो 
अर्बनेटी के प्रीमियम स्कूटर्स को अपनी डीलरशिप्स से बेचने की बजाए इसके 
लिए नया सेल्स और डीस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क शुरू करेगी। इस नेटवर्क में सिर्फ Urbanite ब्रांड के प्रीमियम इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स को शोकेस किया जाएगा। 
@दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के बारे में जानना चाहेंगे आप ...


































