किया SP2i भारत में जल्द होगी लांच,प्रोडक्शन शुरू
Page 5 of 5 01-02-2019
किया का अनंतपुर संयंत्र 536 एकड़ के क्षेत्र में फैला है। यह
प्लांट सालाना 3 लाख कारों का उत्पादन करने में सक्षम है, जिससे किया
ब्रैंड की ग्लोबल स्तर पर निर्माण क्षमता में बढ़ोतरी होगी।
इस प्लांट से
आंध्रप्रदेश में प्रत्यक्ष रूप से 3 हजार से ज्यादा और अप्रत्यक्ष रूप से 7
हजार से ज्यादा रोजगार के अवसरों का सृजन होगा। किया और उसके वेंडर
साझीदारों ने प्लांट में 2 अरब डॉलर का निवेश किया है, जिससे विश्व स्तर की
तकनीक की उपलब्धता और स्थानीय तौर पर उच्च क्वॉलिटी के निर्माण कौशल का
विकास सुनिश्चित होगा।
Related Articles
Toyota Innova Hycross Hybrid: 1000 KM टेस्ट ड्राइव के बाद जानिए, फैमिली के लिए कितनी सही है यह 7-सीटर एमपीवी
































