टेस्ला ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर SUV-Y
 
                          
                नई दिल्ली। दुनिया भर में
 अपनी इलेक्ट्रिक कारों को लेकर मशहूर कंपनी टेस्ला ने अपनी नई ऑल 
इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर एसयूवी कॉम्पेक्ट को लॉन्च कर दिया गया हैं। हाल ही 
में अमेरिका के कैलिफोर्निया के एक शहर लॉस एंजिलस में आयोजित एक इवेंट के 
दौरान कम्पनी के सीईओ एलोन मस्क ने खुद मॉडल वाई एसयूवी को पेश किया हैं। 
इस दौरान बताया गया कि नई मॉडल वाई एसयूवी को कंपनी ने मॉडल 3 सेडान कार की
 चैसिस पर ही बनी हैं।  
                 
                 
                
                
कार की कंपनी को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई 
हैं। यह इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होकर 482 किलोमीटर तक का सफर तय 
करेगी। इसे प्री-ऑर्डर के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है। 
इसे लेकर एलोन 
मस्क ने बताया कि स्पोट्र्स कार की तरह तैयार की गई मॉडल वाई एसयूवी की 
प्रोडक्शन को जल्द शुरू करा दिया जाएगा। इस कार में 75 प्रतिशत पाट्र्स 
कम्पनी की मौजूदी टेस्ला मॉडल 3 कार से ही लिए गए है। 
फीचर्स...


































