नई Honda Shine भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
होंडा ने भारत में अपनी फेमस 125सीसी मोटरसाइकिल शान का बीएस6 वर्जन लॉन्च किया है। इस नए 2020 मॉडल की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 67857 रुपए रखी गई है। यह नई होंडा बीएस4 वेरिएंट की तुलना में करीब 8000 रुपए ज्यादा महंगी है। लेकिन एक्सट्रा फ्यू थाउजेंड रूपीज के लिए शाइन में एक बीएस6 इंजन है जो अब एक फाइव स्पीड गियरबॉक्स से मेटेड है।
इसमें इंजन स्टार्ट/स्टॉप इंटीग्रटेड स्विच और एक न्यू डीसी हैडलैम्प है। हैडलैम्प और पास फंक्शन एक स्विच से इंटीग्रेटेड है। एस्थेटिक्स के टम्र्स में बीएस6 शाइन में ऑल अराउंड द मोटरसाइकिल काफी क्रोम ट्रीटमेंट हैं। बाइक की 6 ईयर वारंटी स्कीम है, जहां शुरुआती तीन साल स्टैंडर्ड और अगले तीन साल ऑप्शनल हैं।
2020 शाइन अब दो वेरिएंट्स ड्रम और डिस्क तथा चार कलर्स ब्लैक, ग्रे, रेड व ब्ल्यू में अवलेबल है। बाइक को 124 सीसी का इंजन पावर देता है। यह 10.5बीएचपी और 11 एनएम ऑफ पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस ज्यादा है। व्हीलबेस 19 एमएम और सैडल 27 एमएम लोंगर है, जिससे यह ज्यादा कंफर्टेबल है।
Related Articles
सिर्फ 31 दिनों में TVS ने बेचे 5.43 लाख दोपहिया वाहन, इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाया धमाल, घरेलू बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी
































