Categories:HOME > Truck >

काइनेटिक ग्रीन ने 500 केजी ईवी कार्गो कैरियर लॉन्च किया, कीमत 2.5 लाख रुपये

काइनेटिक ग्रीन ने 500 केजी ईवी कार्गो कैरियर लॉन्च किया, कीमत 2.5 लाख रुपये

चेन्नई। इलेक्ट्रिक व्हीकल मेकर काइनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पावर सॉल्यूशंस लिमिटेड ने एक कार्गो थ्री व्हीलर कैरियर लॉन्च किया है, जिसकी पेलोड क्षमता 500 केजी है और इसकी कीमत 2.5 लाख रुपये रखी गई है। कम्पनी के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि नए थ्री व्हीलर को खासतौर पर ई-कॉमर्स और ऑनलाइन ग्रॉसरी कम्पनियों की मांग को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है।

काइनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पावर सॉल्यूशंस लिमिटेड की संस्थापिका और सीईओ सुलज्जा फिरोजिया मोटवानी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडियाकर्मियों से कहा, "मौजूदा समय में घरों तक डिलिविरी का काम डीजल से चलने वाले थ्री व्हीलर्स या फिर लाइट कॉमर्शियल व्हीक्ल्स से की जा रही है। लेकिन हालात बदल रहे हैं और हमारे शोध के मुताबिक अब ई-कॉमर्स कम्पनियां लॉजिस्टिक्स के लिए इलेक्ट्रिक गाड़ियां खोज रही हैं।"

कम्पनी ने अपने नए थ्री व्हीलर को काइनेटिक सफर जम्बो नाम दिया है और यह वन टन ग्रास व्हीकल वेट (जीवीडब्ल्यू) मॉडल है।

मोटवानी ने कहा कि यह 500 किलोग्राम तक वजन वहन कर सकता है और फ्लेम 2 स्टेडी के बाद इसकी कीमत 2.5 लाख रुपये तय की गई है।

मोटवानी ने कहा कि जम्बो स्टील से पूरी तरह कवर किए गए बॉडी से लैस है और यह किसी भी प्रकार के कार्गो को कैरी कर सकता है। (आईएएनएस)

@कार खरीदने से पहले करें यह 5 काम

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab