मोटो मोरिनी ने दिवाली से पहले किया तगड़े ऑफर्स का ऐलान, ग्राहकों को मिलेगा भारी डिस्काउंट
 
                          फेस्टिव सीजन से पहले इटैलियन मोटरसाइकिल ब्रांड मोटो मोरिनी (Moto Morini) ने भारतीय ग्राहकों के लिए जबरदस्त ऑफर पेश किया है। कंपनी ने अपनी लोकप्रिय SEIEMMEZZO रेट्रो स्ट्रीट (Retro Street) और स्क्रैम्बलर (Scrambler) मोटरसाइकिलों पर भारी डिस्काउंट और आकर्षक फाइनैन्स स्कीमें लॉन्च की हैं। दिवाली से ठीक पहले आने वाले इस ऑफर के चलते ग्राहकों को मोटरसाइकिल खरीदने पर भरपूर बचत का मौका मिलेगा। कीमतों में बड़ी कटौती मोटो मोरिनी ने अपनी SEIEMMEZZO सीरीज़ की कीमतों में सीधे ₹91,000 तक की भारी कटौती कर दी है। पहले जहां इन मोटरसाइकिलों की कीमत ₹5,20,000 (एक्स-शोरूम) थी, वहीं अब इन्हें ₹4,29,000 (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकेगा। इतालवी आर्टवर्क, टाइमलेस डिजाइन और हाईटेक इंजीनियरिंग के लिए मशहूर यह रेंज अब पहले से कहीं ज्यादा किफायती हो गई है। जीएसटी बेनिफिट और फेस्टिव बोनस फेस्टिव सीजन का मज़ा दोगुना करते हुए कंपनी ने यह भी ऐलान किया है कि 21 सितंबर से पहले की गई खरीदारी पर ग्राहकों को ₹33,000 तक का GST बेनिफिट मिलेगा। इस वजह से यह समय इन बाइक्स को खरीदने के लिए और भी मुफीद माना जा रहा है। आसान फाइनैन्स की सुविधा मोटो मोरिनी ने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्पेशल फेस्टिव फाइनैन्स ऑफर भी शुरू किया है। इसमें लो ईएमआई ऑप्शन, आकर्षक ब्याज दरें, 60 महीने तक की ड्यूरेशन, तुरंत अप्रूवल, 95% तक का डेट कवरेज और सैलरी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इससे ग्राहक बिना ज्यादा झंझट के अपनी पसंदीदा बाइक खरीद पाएंगे। ग्राहकों के लिए सुनहरा मौका बढ़ती महंगाई और प्रीमियम मोटरसाइकिलों की बढ़ती मांग के बीच मोटो मोरिनी का यह कदम ग्राहकों को राहत देने वाला है। भारी डिस्काउंट, जीएसटी बेनिफिट और आसान फाइनैन्स के कारण यह ऑफर उन लोगों के लिए खासतौर पर फायदेमंद है जो लंबे समय से इस बाइक को खरीदने की सोच रहे थे।
Related Articles
 
                क्लासिक लीजेंड्स ने जयपुर में नया डीलरशिप शुरू कर राजस्थान में अपनी मौजूदगी को मजबूत किया, जीएसटी 2.0 की गति से बुकिंग में 3 गुना वृद्धि
 
                भारत में किफायती और भरोसेमंद सफर का साथी: जानिए टॉप-5 सस्ती बाइक्स जो माइलेज और परफॉर्मेंस दोनों में बेहतरीन हैं
 
                Honda Activa 125 और TVS Jupiter 125: स्मार्टनेस, परफॉर्मेंस और प्राइस की सीधी टक्कर, जानिए कौन किस पर भारी
 
                Jawa-Yezdi Booking 2025: बुकिंग में आई 3 गुना तेजी, GST कटौती और नए मॉडल्स ने बढ़ाई ग्राहकों की दिलचस्पी
 
                




























