TVS Ronin vs Royal Enfield Hunter 350: GST घटने के बाद किस वेरिएंट पर मिली सबसे ज्यादा राहत? जानिए पूरी डिटेल

भारत में 22 सितंबर 2025 से GST 2.0 लागू हो चुका है, जिसका सीधा असर 350cc तक की मोटरसाइकिल्स पर देखने को मिला है। नई टैक्स व्यवस्था के तहत, अब इन बाइक्स पर लगने वाला जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। इस बदलाव ने TVS Ronin और Royal Enfield Hunter 350 जैसी लोकप्रिय बाइक्स को और अधिक किफायती बना दिया है। आइए जानते हैं इस कटौती से दोनों बाइक्स के किस वेरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा गिरावट आई है और कौन सी बाइक बनी है सबसे सस्ती। TVS Ronin अब तीन वेरिएंट्स—Base, Mid और Top मॉडल में पहले से सस्ती हो चुकी है। Base वेरिएंट Lightning Black की नई कीमत अब लगभग 1.24 लाख रुपये रह गई है, जो पहले 1.36 लाख रुपये के करीब थी। यानी इसमें करीब 11,200 रुपये की बचत हो रही है। वहीं, Top वेरिएंट Nimbus Grey और Midnight Blue अब 1.59 लाख रुपये में मिल रहे हैं, जो पहले 1.73 लाख रुपये के करीब थे। इससे ग्राहकों को लगभग 14,330 रुपये तक का फायदा मिल रहा है। कुल मिलाकर, TVS Ronin अब अपने हर वेरिएंट में पहले से सस्ती और वैल्यू फॉर मनी साबित हो रही है। Royal Enfield Hunter 350 के वेरिएंट्स की बात करें तो यहां भी GST कटौती का साफ असर देखने को मिला है। इसका Factory वेरिएंट, जो कि बेस मॉडल है, अब 1,37,640 रुपये में मिल रहा है जबकि पहले इसकी कीमत 1,49,900 रुपये थी। यानी करीब 12,260 रुपये की बचत हुई है। Dapper और Rio वेरिएंट्स की कीमत अब घटकर 1,62,292 रुपये रह गई है और Rebel, London और Tokyo जैसे टॉप वेरिएंट्स अब 1,66,883 रुपये में उपलब्ध हैं। इन सभी वेरिएंट्स पर औसतन 8.2% तक की छूट देखने को मिल रही है, जिससे ग्राहक को 14,867 रुपये तक की सीधी बचत हो रही है। अगर तुलना करें तो GST 2.0 के बाद TVS Ronin का बेस वेरिएंट सबसे सस्ता विकल्प बनकर उभरा है, जिसकी कीमत अब केवल 1.25 लाख रुपये के आसपास है। वहीं, Hunter 350 का सबसे किफायती वेरिएंट Factory अब भी 1.37 लाख रुपये से ऊपर की कीमत में आता है। यानी शुरुआती कीमत के मामले में TVS Ronin ज्यादा बजट फ्रेंडली विकल्प है। तो कौन सी खरीदें? अगर आपका प्राथमिक लक्ष्य एक किफायती, रोजमर्रा की जरूरतों के हिसाब से संतुलित बाइक खरीदना है, तो TVS Ronin का बेस वेरिएंट एक बेहतरीन चुनाव हो सकता है। इसकी कीमत कम होने के साथ-साथ इसमें स्टाइल, आराम और टेक्नोलॉजी का अच्छा संतुलन मिलता है। वहीं, अगर आप पावर, परफॉर्मेंस और क्लासिक रॉयल एनफील्ड डिज़ाइन के शौकीन हैं, तो थोड़ी ज्यादा कीमत चुकाकर Royal Enfield Hunter 350 आपके लिए बेहतर रहेगा। GST 2.0 के बाद अब ग्राहक के पास अधिक किफायती और वैरायटी से भरे विकल्प मौजूद हैं, जो उन्हें अपनी पसंद और बजट के हिसाब से सही बाइक चुनने में मदद करते हैं।
Related Articles

TVS Ronin vs Royal Enfield Hunter 350: GST घटने के बाद किस वेरिएंट पर मिली सबसे ज्यादा राहत? जानिए पूरी डिटेल

VLF Mobster 135: लॉन्च के तीसरे ही दिन बना बाजार का नया सनसनी, हर घंटे मिल रही 21 बुकिंग, डिजाइन और फीचर्स पर फिदा ग्राहक
