VLF Mobster 135: लॉन्च के तीसरे ही दिन बना बाजार का नया सनसनी, हर घंटे मिल रही 21 बुकिंग, डिजाइन और फीचर्स पर फिदा ग्राहक

भारतीय दोपहिया बाजार में हाल ही में लॉन्च हुआ VLF मोबस्टर 135 स्कूटर तूफानी शुरुआत के साथ छा गया है। लॉन्च के महज 48 घंटे के भीतर इस स्कूटर ने 1,000 यूनिट्स की बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। इसका मतलब है कि हर घंटे औसतन 21 बुकिंग हो रही हैं। तीन दिन में यह स्कूटर युवाओं के दिल-दिमाग पर ऐसा छाया है कि लोग इसकी डिजाइन, फीचर्स और परफॉर्मेंस से प्रभावित होकर तेजी से बुकिंग कर रहे हैं। VLF मोबस्टर 135 को खासतौर पर परफॉर्मेंस और स्टाइल को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसकी एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत ₹1.30 लाख रखी गई है, जो पहले 2,500 ग्राहकों के लिए सीमित है। लॉन्च ऑफर के बाद इसकी कीमत ₹1.38 लाख हो जाएगी, यानी अभी भी लगभग 1,500 ग्राहकों के पास इसे कम कीमत में खरीदने का मौका है। यह स्कूटर भारत में CKD (Completely Knocked Down) यूनिट के रूप में आता है और महाराष्ट्र के कोल्हापुर स्थित प्लांट में असेंबल किया जा रहा है। मोबस्टर 135 को इतालवी डिजाइनर एलेसेंड्रो टार्टारिनी ने डिजाइन किया है, जिसकी स्टाइलिंग में एक ADV बाइक और स्ट्रीटफाइटर मोटरसाइकिल का कॉम्बिनेशन नजर आता है। इसका एग्रेसिव लुक, शार्प बॉडी पैनल, ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैंप और ऑल-LED लाइटिंग इसे भीड़ से अलग बनाते हैं। डिजाइन के साथ फीचर्स की बात करें तो मोबस्टर 135 अपनी कैटेगरी में बेंचमार्क सेट कर रहा है। इसमें 5-इंच का TFT डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी उपलब्ध है। इसके अलावा इसमें कीलेस इग्निशन, ऑटो स्टार्ट/स्टॉप, इल्युमिनेटेड स्विचगियर और पूरी तरह से LED लाइटिंग सेटअप मौजूद है। युवाओं को ध्यान में रखते हुए इसे रेड और ग्रे दो कलर ऑप्शन में उतारा गया है। सबसे खास बात यह है कि VLF मोबस्टर 135 भारत का पहला ऐसा 125cc स्कूटर है जिसमें स्विचेबल डुअल-चैनल ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। इससे इसकी सेफ्टी और परफॉर्मेंस दोनों और भी बेहतर हो जाती है। पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 125cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 12bhp की पावर और 11.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में डुअल गैस-चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर्स इसके सस्पेंशन सिस्टम को मजबूती देते हैं, जो राइड को स्थिर और आरामदायक बनाते हैं। अपने सेगमेंट में यह स्कूटर हीरो ज़ूम 160, TVS एनटॉर्क 150, अप्रिलिया SR 175 और यामाहा एरोक्स 155 जैसे मॉडलों को कड़ी टक्कर देता है। लेकिन जिस रफ्तार से इसकी बुकिंग हो रही है और जिस तरह का फीचर पैकेज यह दे रहा है, वह साफ दिखाता है कि मोबस्टर 135 एक नई क्रांति की शुरुआत कर चुका है। अगर आपने अभी तक इस स्कूटर को नहीं देखा है, तो शायद आप ट्रेंड से पीछे छूट रहे हैं। क्योंकि VLF मोबस्टर 135 न सिर्फ परफॉर्मेंस के लिए बना है, बल्कि यह एक स्टेटमेंट भी बन चुका है—और भारतीय युवा इसे दिल खोलकर अपना रहे हैं।
@रफ्तार की बादशाह हैं ये टाॅप 5 कारें, मर्सिडीज़, पोर्श भी हैं पीछे
Related Articles

TVS Ronin vs Royal Enfield Hunter 350: GST घटने के बाद किस वेरिएंट पर मिली सबसे ज्यादा राहत? जानिए पूरी डिटेल

VLF Mobster 135: लॉन्च के तीसरे ही दिन बना बाजार का नया सनसनी, हर घंटे मिल रही 21 बुकिंग, डिजाइन और फीचर्स पर फिदा ग्राहक
