Categories:HOME > Car >

33 km Mileage और 7 Lakh से कम कीमत, Maruti Suzuki Dzire ने बनाया धमाका, Sedan Segment की टॉप सेलिंग कार बनी

33 km Mileage और 7 Lakh से कम कीमत, Maruti Suzuki Dzire ने बनाया धमाका, Sedan Segment की टॉप सेलिंग कार बनी

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में भले ही इस समय SUV का दबदबा हो, लेकिन सेडान कारों का क्रेज अब भी खत्म नहीं हुआ है। जुलाई 2025 में इसका सबसे बड़ा सबूत मिला, जब Maruti Suzuki Dzire ने बिक्री के आंकड़ों में सबको पीछे छोड़ दिया। डिज़ायर ने न सिर्फ सेडान कैटेगरी में नंबर वन पोज़िशन हासिल की बल्कि देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी बनी। जुलाई 2025 की बिक्री रिपोर्ट मारुति सुजुकी डिज़ायर ने पिछले महीने कुल 20,895 यूनिट्स की बिक्री की। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 79% ज्यादा है। यानी हर महीने गिरते सेडान मार्केट में भी डिज़ायर ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है। ऑरा, अमेज और वरना पिछड़े बिक्री की टॉप-10 लिस्ट में दूसरे नंबर पर हुंडई ऑरा रही, जिसकी 4,636 यूनिट्स बिकीं और 3% की गिरावट दर्ज हुई। तीसरे नंबर पर रही होंडा अमेज, जिसकी सेल 14% घटकर 2,009 यूनिट्स रही। चौथे स्थान पर फॉक्सवैगन वर्टस रही, जिसने मामूली 2% बढ़ोतरी के साथ 1,797 यूनिट्स बेचीं। पांचवें स्थान पर स्कोडा स्लाविया रही जिसने 1,168 यूनिट्स बेचीं और 47% की बढ़ोतरी दर्ज की। छठे स्थान पर टाटा टिगोर रही, जिसकी बिक्री 968 यूनिट्स रही और इसमें 35% की गिरावट आई। सातवें स्थान पर हुंडई वरना रही, जिसकी 826 यूनिट्स बिकीं और बिक्री में 42% की गिरावट आई। सिटी, सियाज़ और कैमरी का हाल बिक्री में आठवें नंबर पर रही होंडा सिटी, जिसकी 646 यूनिट्स बिकीं और इसमें 32% की गिरावट दर्ज हुई। वहीं, नौवें नंबर पर रही मारुति सुजुकी सियाज़, जिसने सिर्फ 173 यूनिट्स बेचीं और इसकी बिक्री 71% गिरी। दसवें और आखिरी स्थान पर रही टोयोटा कैमरी, जिसने 161 यूनिट्स बेचीं, लेकिन इसके बावजूद सालाना आधार पर इसमें 28% की बढ़ोतरी देखी गई। माइलेज और कीमत से ग्राहकों को लुभा रही Dzire ग्राहकों के बीच डिज़ायर की सबसे बड़ी ताकत इसका शानदार माइलेज और किफायती दाम है। पेट्रोल वेरिएंट में यह कार 25 kmpl तक का माइलेज देती है, जबकि CNG वेरिएंट में इसका माइलेज 33 km/kg से ज्यादा है। कीमत की बात करें तो यह कार भारतीय मार्केट में ₹6.84 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और टॉप मॉडल तक इसकी कीमत ₹10.19 लाख जाती है। सिर्फ माइलेज और कीमत ही नहीं, बल्कि सुरक्षा के मामले में भी डिज़ायर भरोसेमंद है। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इसे फैमिली सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग मिली है।

@देश के 10 सेलेब्रिटी, यह है उनकी पसंदीदा बाइक

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab