Categories:HOME > Car >

JSW MG Motor India ने जनवरी 2026 से कारों की कीमतों में 2 प्रतिशत तक बढ़ोतरी का किया ऐलान

JSW MG Motor India ने जनवरी 2026 से कारों की कीमतों में 2 प्रतिशत तक बढ़ोतरी का किया ऐलान

JSW MG Motor India ने भारत में अपनी सभी कारों की कीमतों में जनवरी 2026 से बढ़ोतरी करने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। कंपनी के अनुसार, यह बढ़ोतरी अधिकतम 2 प्रतिशत तक हो सकती है और इसका असर MG के पूरे इंडिया पोर्टफोलियो पर पड़ेगा। नई कीमतें 1 जनवरी 2026 से लागू होंगी, हालांकि अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से बढ़ोतरी की मात्रा अलग हो सकती है। कीमत बढ़ने की वजह कंपनी ने कीमतों में इजाफे के पीछे इनपुट कॉस्ट में लगातार हो रही बढ़ोतरी और मौजूदा मैक्रोइकोनॉमिक दबावों को कारण बताया है। ऑटो इंडस्ट्री में यह ट्रेंड आम हो चुका है, जहां कई वाहन निर्माता नए साल की शुरुआत में अपनी गाड़ियों की कीमतों में संशोधन कर रहे हैं। MG Motor आने वाले हफ्तों में मॉडल और वेरिएंट के अनुसार नई कीमतों की विस्तृत जानकारी साझा कर सकती है। इलेक्ट्रिक वाहनों पर संभावित असर MG के लोकप्रिय इलेक्ट्रिक मॉडलों पर भी इस फैसले का असर दिख सकता है। Windsor EV की कीमतों में लगभग 30,000 रुपये से 37,000 रुपये तक की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है। संशोधन के बाद इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की एक्स-शोरूम कीमत करीब 14.27 लाख रुपये से 18.76 लाख रुपये के बीच हो सकती है। वहीं, MG की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार Comet EV की कीमतों में लगभग 10,000 रुपये से 20,000 रुपये तक का इजाफा हो सकता है, जिससे इसकी अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत 7.64 लाख रुपये से 10.19 लाख रुपये के दायरे में पहुंच सकती है। Hector Facelift के बाद आया फैसला यह घोषणा ऐसे समय में सामने आई है, जब MG ने हाल ही में Hector Facelift को भारतीय बाजार में पेश किया है। अपडेटेड मिडसाइज SUV में हल्के एक्सटीरियर बदलाव, नए इंटीरियर कलर थीम, नए डिजाइन के अलॉय व्हील और पहले से ज्यादा फीचर-लोडेड केबिन दिया गया है। इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पावर्ड फ्रंट सीट्स जैसी सुविधाएं शामिल हैं। Hector और Hector Plus की मौजूदा कीमतें फिलहाल Hector Facelift की एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होकर 18.99 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, सात सीटों वाली Hector Plus की कीमत 17.29 लाख रुपये से 19.49 लाख रुपये के बीच रखी गई है। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि डीजल इंजन और छह सीटों वाले Hector वेरिएंट्स की कीमतों की घोषणा 2026 के दौरान की जाएगी।

@देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टाॅप 10 मोटरसाइकिलें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab