मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार ‘ई-विटारा’ लॉन्च, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी; 100 देशों में होगा निर्यात

गुजरात के हंसलपुर स्थित सुजुकी मोटर प्लांट से सोमवार को इतिहास रचते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार ‘ई-विटारा’ को फ्लैग-ऑफ किया। यह कार पूरी तरह भारत में तैयार की गई है और अब इसे यूरोप और जापान समेत दुनिया के 100 से अधिक देशों में निर्यात किया जाएगा। दमदार रेंज और बैटरी ऑप्शन ई-विटारा दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आएगी—49kWh और 61kWh। कंपनी का कहना है कि यह SUV एक बार फुल चार्ज करने पर 500 किमी से ज्यादा की दूरी तय कर सकती है। इसका प्रोडक्शन फरवरी 2025 से सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट में शुरू हो चुका है। कीमत और वेरिएंट मारुति ई-विटारा की कीमत 20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। 49kWh बैटरी पैक बेस मॉडल: 20 लाख रुपए 61kWh बैटरी पैक मॉडल: 25 लाख रुपए ई-ऑलग्रिप AWD वर्जन: 30 लाख रुपए भारतीय बाजार में सीधी टक्कर भारतीय ईवी मार्केट में ई-विटारा का मुकाबला MG ZS EV, टाटा कर्व EV, हुंडई क्रेटा EV और महिंद्रा BE05 जैसी SUVs से होगा।
@दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के बारे में जानना चाहेंगे आप ...
Related Articles

IAA मोबिलिटी शो 2025 में वोक्सवैगन पेश करेगी 4 नए मॉडल, कॉम्पैक्ट SUV और इलेक्ट्रिक कारें होंगी आकर्षण का केंद्र
