GST रिफॉर्म का तोहफा! मर्सिडीज-बेंज की कारें हुईं 2.5 लाख से 11 लाख तक सस्ती

लग्जरी कार खरीदने का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी है। हाल ही में लागू हुए GST 2.0 सुधारों का सीधा असर अब ग्राहकों तक पहुंचने लगा है। जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने अपनी चुनिंदा गाड़ियों की कीमतों में भारी कटौती की है। कंपनी का कहना है कि नई टैक्स व्यवस्था के बाद कारों की कीमतें अब 2.5 लाख रुपये से लेकर 11 लाख रुपये तक कम हो गई हैं। पहले कितना था टैक्स, अब कितना लगेगा पहले लग्जरी कारों पर कुल 50% टैक्स देना पड़ता था, जिसमें 28% GST और 22% सेस शामिल था। लेकिन GST 2.0 रिफॉर्म्स के बाद यह टैक्स घटाकर 40% कर दिया गया है। इस बदलाव से सीधे तौर पर मर्सिडीज-बेंज की कई लोकप्रिय कारों की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज हुई है। कौन-कौन से मॉडल हुए सस्ते कंपनी की एंट्री-लेवल सेडान Mercedes-Benz A 200d अब 45.95 लाख रुपये में मिलेगी, जबकि इसकी पहले की कीमत 48.55 लाख रुपये थी। इसी तरह GLA 220d 4MATIC AMG Line की कीमत में 3.8 लाख रुपये की कटौती हुई है। मिड-रेंज सेगमेंट में C 300 AMG Line और GLC 300 4MATIC जैसे मॉडल भी करीब 3.7 से 5.3 लाख रुपये तक सस्ते हो गए हैं। सबसे ज्यादा फायदा कंपनी की फ्लैगशिप गाड़ियों पर देखने को मिला है। Mercedes-Benz S-Class 450 4MATIC की कीमत 1.99 करोड़ रुपये से घटकर अब 1.88 करोड़ रुपये हो गई है, यानी पूरे 11 लाख रुपये का अंतर। वहीं, GLS 450d AMG Line भी अब करीब 10 लाख रुपये सस्ती हो गई है। इलेक्ट्रिक कारों पर असर नहीं दिलचस्प बात यह है कि मर्सिडीज-बेंज की इलेक्ट्रिक कारों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ईवी सेगमेंट पर पहले की तरह ही 5% जीएसटी लागू रहेगा, इसलिए ग्राहकों को इलेक्ट्रिक मॉडल पर किसी अतिरिक्त छूट का लाभ नहीं मिलेगा। क्यों खास है यह बदलाव माना जा रहा है कि त्योहारी सीजन से ठीक पहले आई यह बड़ी कीमतों में कटौती कंपनी की बिक्री को गति देगी। आमतौर पर लग्जरी कारों को करोड़ों रुपये में खरीदने वाले ग्राहकों के लिए यह लाखों रुपये की सीधी बचत है। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे न केवल कार प्रेमियों को फायदा होगा, बल्कि लग्जरी कार बाजार में प्रतिस्पर्धा भी बढ़ेगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे