भारत में मर्सिडीज-बेंज की रिकॉर्ड बिक्री, नई GLS AMG Line SUV लॉन्च — 1.40 करोड़ से शुरू

भारत में मर्सिडीज-बेंज ने 2025 की पहली तिमाही में अब तक की सर्वश्रेष्ठ बिक्री दर्ज की है और इसके साथ ही कंपनी ने अपनी नई शानदार SUV GLS AMG Line को लॉन्च कर दिया है। ₹1.40 करोड़ (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत वाली यह लक्ज़री SUV न केवल परफॉर्मेंस के लिहाज़ से दमदार है, बल्कि इसके शानदार AMG स्टाइलिंग एलिमेंट्स इसे एक बेहद खास पहचान भी देते हैं। मर्सिडीज-बेंज की रिकॉर्ड ब्रेकिंग बिक्री अप्रैल से जून 2025 के बीच मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने कुल 4,238 यूनिट्स की खुदरा बिक्री की, जो पिछले साल की तुलना में 10% की ग्रोथ है। यह आंकड़ा इस बात का प्रमाण है कि भारत में प्रीमियम, टॉप-एंड और इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में मर्सिडीज की मांग तेजी से बढ़ रही है। सीईओ संतोश अय्यर ने कहा, "हमने वित्तीय वर्ष की शुरुआत अपनी अब तक की सबसे मजबूत बिक्री से की है। खासकर टॉप-एंड लक्ज़री और BEV (बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स) की बढ़ती मांग ने इस ग्रोथ को प्रेरित किया है। EQS SUV, EQS Maybach और G 580 जैसे मॉडलों ने BEV सेगमेंट को और मजबूती दी है।" GLS AMG Line: लक्ज़री और परफॉर्मेंस का मेल GLS के इस नए AMG Line एडिशन को GLS 450 (पेट्रोल) और GLS 450d (डीजल) वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जिनकी कीमत क्रमशः ₹1.40 करोड़ और ₹1.43 करोड़ (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इन दोनों मॉडलों में इनलाइन 6-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 6.1 सेकंड में पकड़ लेता है। • GLS 450 AMG Line (पेट्रोल): 3.0 लीटर इंजन, 375bhp पावर, 500Nm टॉर्क • GLS 450d AMG Line (डीजल): 3.0 लीटर इंजन, 362bhp पावर, 750Nm टॉर्क दोनों मॉडल्स में 9G-TRONIC ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है, और इनकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा तक सीमित है। एक्सटीरियर और इंटीरियर में AMG का जलवा GLS AMG Line को बेहद खास बनाने के लिए इसमें AMG डिजाइन पैकेज शामिल किया गया है, जो इसे एक बोल्ड और स्पोर्टी लुक प्रदान करता है। इसके फ्रंट और रियर व्हील आर्च को बॉडी कलर से मैच करते हुए डिज़ाइन किया गया है, जिससे SUV का रुख और ज्यादा दमदार दिखता है। सामने की ओर स्पोर्टी फ्रंट एप्रन को क्रोम ट्रिम के साथ सजाया गया है, जो इसकी प्रीमियम अपील को बढ़ाता है। इसके अलावा इसमें बड़े आकार की परफोरेटेड ब्रेक डिस्क लगाए गए हैं, जिन पर "Mercedes-Benz" ब्रांडेड ब्रेक कैलिपर लगे हैं, जो परफॉर्मेंस के साथ ब्रांड की पहचान को भी उभारते हैं। केबिन के भीतर AMG ब्रांडेड फ्लोर मैट्स और नप्पा लेदर में लिपटे मल्टीफंक्शन स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं, जो ड्राइविंग अनुभव को और भी लग्ज़री बनाते हैं। यह स्टीयरिंग व्हील सिल्वर क्रोम एक्सेंट्स के साथ थ्री-ट्विन-स्पोक डिज़ाइन में आता है, जिसमें टच कंट्रोल पैनल और गियरशिफ्ट पैडल भी दिए गए हैं। इसके अलावा ग्राहक चाहें तो AMG नाइट पैकेज का विकल्प भी चुन सकते हैं, जिसमें ब्लैक मिरर हाउसिंग, मैट ब्लैक रूफ रेल्स, डार्क क्रोम ग्रिल और 21-इंच AMG अलॉय व्हील्स शामिल हैं। ये सभी एलिमेंट्स मिलकर GLS AMG Line को एक प्रभावशाली, एक्सक्लूसिव और परफॉर्मेंस-केंद्रित SUV का रूप देते हैं। टॉप-एंड और इलेक्ट्रिक सेगमेंट की मांग में उछाल मर्सिडीज-बेंज के टॉप-एंड मॉडल्स — जैसे S-Class, Maybach, AMG G63 और EQS Maybach — ने 20% की ग्रोथ दर्ज की है। कंपनी का हाई-एंड इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो भी तेजी से बढ़ा है, जिसमें BEV सेगमेंट की बिक्री 157% तक पहुंच गई। EQS 450 SUV और EQS Maybach की मांग इतनी ज्यादा है कि कई मॉडलों पर 6 महीने तक की वेटिंग चल रही है। कोर सेगमेंट बना भरोसेमंद स्तंभ C-Class, E-Class LWB, GLC और GLE जैसे मॉडल्स मर्सिडीज की कुल बिक्री का 60% हिस्सा रहे। खासकर E-Class LWB E450 वैरिएंट ने भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली लक्ज़री कार का खिताब कायम रखा। हालांकि एंट्री लेवल लक्ज़री सेगमेंट में थोड़ी गिरावट देखी गई, लेकिन कंपनी का कहना है कि प्रतिस्पर्धात्मक कीमतों और फीचर-समृद्ध उत्पादों के चलते वह इस सेगमेंट में भी मजबूती बनाए हुए है।