छोटी कारें होंगी 1 लाख तक सस्ती, एसयूवी और सेडान पर भी मिलेगा फायदा

दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने ऑटोमोबाइल सेक्टर को लेकर बड़ा संकेत दिया है। मौजूदा समय में गाड़ियों पर 28% जीएसटी के साथ-साथ अलग-अलग सेस मिलाकर कुल टैक्स 29% से लेकर 50% तक वसूला जाता है। अब सरकार टैक्स ढांचे में सुधार का प्रस्ताव ला रही है। इसके तहत छोटी कारों पर टैक्स घटाकर केवल 18% करने और मिड-साइज तथा बड़ी कारों पर इसे 40% फ्लैट रखने की योजना है। ऐसे बदलाव से सबसे ज्यादा फायदा छोटे कार खरीदारों को होगा। छोटी कारों पर सबसे बड़ा फायदा अभी 1200 सीसी तक की छोटी कारों पर 28% जीएसटी और 1% सेस मिलाकर 29% टैक्स लगता है। अगर इसे घटाकर 18% कर दिया जाता है, तो इन कारों की कीमत में सीधे 8 से 10% तक की गिरावट होगी। उदाहरण के लिए — • मारुति बलेनो जिसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 8 लाख रुपये है, वह अभी टैक्स सहित 10.32 लाख रुपये की पड़ती है। नए टैक्स स्लैब के बाद इसकी कीमत 9.44 लाख रुपये होगी। यानी खरीदार को लगभग 88,000 रुपये की सीधी बचत। • हुंडई i20 जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये है, उस पर अभी टैक्स मिलाकर 12.90 लाख रुपये चुकाने पड़ते हैं। प्रस्तावित टैक्स के बाद यह कार 11.80 लाख रुपये की पड़ेगी। यानी ग्राहक को 1.10 लाख रुपये का फायदा होगा। मिड-साइज सेडान पर भी मिलेगी राहत 1200 सीसी से ऊपर पेट्रोल और 1500 सीसी से ऊपर डीजल इंजनों वाली मिड-साइज कारों पर वर्तमान में 43% टैक्स लगता है। प्रस्तावित योजना के तहत इसे घटाकर 40% करने का विचार है। इससे राहत जरूर मिलेगी, लेकिन फायदा बहुत बड़ा नहीं होगा। • हुंडई वर्ना जिसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 12 लाख रुपये है, वह अभी 17.16 लाख रुपये की पड़ती है। नए टैक्स स्लैब के बाद इसकी कीमत घटकर 16.80 लाख रुपये होगी। यानी ग्राहक को 36,000 रुपये का फायदा होगा। एसयूवी पर थोड़ी राहत 1500 सीसी से ऊपर और 4 मीटर से ज्यादा लंबाई वाली एसयूवी पर फिलहाल 50% टैक्स वसूला जाता है। अगर इसे 40% कर दिया जाता है, तो कीमतों में गिरावट जरूर होगी लेकिन छोटी कारों की तुलना में बचत अपेक्षाकृत कम होगी। • महिंद्रा XUV700 जिसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 20 लाख रुपये है, वह अभी टैक्स सहित 30 लाख रुपये की पड़ती है। नए टैक्स ढांचे के बाद इसकी कीमत 28 लाख रुपये होगी। यानी खरीदार को 2 लाख रुपये तक की राहत मिल सकती है। खरीदारों के लिए सही समय? अगर आप 6 से 12 लाख रुपये रेंज की हैचबैक या कॉम्पैक्ट सेडान खरीदने की सोच रहे हैं तो थोड़ी प्रतीक्षा करना आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। जीएसटी में प्रस्तावित 10% तक की कटौती से आपको सीधे 70 हजार रुपये से लेकर 1.2 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है। वहीं एसयूवी और बड़ी सेडान खरीदने वालों के लिए भी राहत जरूर है, लेकिन वहां लाभ का स्तर अपेक्षाकृत छोटा रहेगा। सरकार के इस कदम से न केवल कार बाजार में नई रौनक आने की संभावना है बल्कि आम खरीदार की जेब पर भी सीधा असर पड़ेगा। उम्मीद है कि जीएसटी ढांचे में इस सुधार से आने वाले समय में ऑटोमोबाइल सेक्टर में बिक्री का ग्राफ तेजी से ऊपर जाएगा।