Categories:HOME > Car >

Tesla Model Y की भारत में डिलीवरी शुरू, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 500KM तक, EV सेगमेंट में मचाएगी धूम

Tesla Model Y की भारत में डिलीवरी शुरू, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 500KM तक, EV सेगमेंट में मचाएगी धूम

भारत में इलेक्ट्रिक कारों की दुनिया में हलचल मचाते हुए टेस्ला ने आखिरकार अपनी बहुप्रतीक्षित Model Y की डिलीवरी शुरू कर दी है। एलन मस्क की कंपनी टेस्ला द्वारा 15 जुलाई 2025 को आधिकारिक रूप से लॉन्च किए गए इस मॉडल की पहली डिलीवरी अब दो महीने बाद शुरू हो चुकी है। यह डिलीवरी Rear-Wheel Drive वेरिएंट की है, जबकि लॉन्ग रेंज वेरिएंट की डिलीवरी आने वाले महीनों में शुरू होने की उम्मीद है। Tesla Model Y को भारतीय बाजार में दो वेरिएंट्स में उतारा गया है। पहला है रियर-व्हील ड्राइव (RWD), जो एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 500 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है। दूसरा वेरिएंट है लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव (LR RWD), जिसकी रेंज 622 किलोमीटर तक जाती है। दोनों ही मॉडल्स की टॉप स्पीड 201 किलोमीटर प्रति घंटा है और 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में महज 5.6 से 5.9 सेकेंड का समय लेती हैं। टेस्ला ने अपनी इस कार की एक्स-शोरूम कीमत ₹59.89 लाख से शुरू की है, जबकि लॉन्ग रेंज वर्जन ₹67.89 लाख में उपलब्ध होगा। दोनों वेरिएंट्स की बुकिंग टेस्ला की आधिकारिक वेबसाइट पर की जा सकती है, जिसके लिए ₹22,220 की रेजर्वेशन फीस निर्धारित की गई है। साथ ही, ₹50,000 का एडमिन और सर्विस शुल्क भी लिया जा रहा है। ग्राहक चाहें तो दिल्ली और मुंबई में मौजूद टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर्स में टेस्ट ड्राइव का लाभ भी उठा सकते हैं। ग्राहकों की सुविधा के लिए टेस्ला प्रत्येक नई Model Y के साथ एक मुफ्त वॉल कनेक्टर भी दे रही है, जिसे घर या ऑफिस की पार्किंग में आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है। इससे रोजमर्रा की चार्जिंग बेहद सरल हो जाएगी और पेट्रोल पंप जाने की जरूरत खत्म हो जाएगी। भारत में चार्जिंग नेटवर्क की दिशा में भी टेस्ला ने बड़ा कदम उठाया है। मुंबई के One BKC में कंपनी ने 4 V4 सुपरचार्जर (DC) और 4 डेस्टिनेशन चार्जर (AC) लगाए हैं। वहीं दिल्ली के एरोसिटी में भी 4 V4 सुपरचार्जर (DC) और 3 डेस्टिनेशन चार्जर (AC) लगाए जा चुके हैं। इसका मतलब है कि अब Tesla ग्राहक न केवल घर पर, बल्कि सार्वजनिक स्थानों पर भी तेज़ और सुविधाजनक चार्जिंग का लाभ उठा सकेंगे। टेस्ला Model Y की भारत में डिलीवरी की शुरुआत केवल एक कार की लॉन्चिंग नहीं, बल्कि एक नए युग की शुरुआत है। यह भारत के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो न केवल लग्जरी सेगमेंट को नई ऊंचाई देगा, बल्कि चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार को भी नई रफ्तार देगा।

@Made in India-Kwid अब जाएगी दक्षिणी अफ्रिका, भूटान और बांग्लादेश

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab