Ferrari Electrica में नहीं होगा नकली इंजन का शोर, गिटार से प्रेरित होगी असली ईवी की आवाज

फेरारी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार के साथ ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एक अनोखा कदम उठाया है। जहां ज्यादातर ब्रांड अपनी ईवी में नकली इंजन साउंड जोड़कर पुराने इंजन वाली फील देने की कोशिश करते हैं, वहीं फेरारी ने परंपरा से हटकर असली मोटर की आवाज को साउंड सिस्टम में शामिल करने का फैसला किया है। इटली के मारानेलो में तैयार हो रही इस लग्जरी इलेक्ट्रिक ग्रैंड टूरर में आवाज को पूरी तरह नैचुरल रखने के लिए उन्नत तकनीक का सहारा लिया गया है। कंपनी के मुताबिक, ड्राइविंग के दौरान जो आवाज सुनाई देगी, वह पूरी तरह मोटर और गियर सिस्टम के असली वाइब्रेशन से उत्पन्न होगी। इसे किसी नकली इंजन साउंड की तरह नहीं जोड़ा गया है, बल्कि फेरारी ने इसे एक गिटार से प्रेरणा लेकर डिजाइन किया है। जैसे एक इलेक्ट्रिक गिटार अपनी स्ट्रिंग्स की कंपन को एम्प्लिफाई कर संगीत बनाता है, वैसे ही फेरारी की यह कार अपने ड्राइवट्रेन से आने वाली असली फ्रीक्वेंसी को सेंसर के जरिए कैप्चर कर एम्प्लिफाई करेगी। रियर एक्सल पर लगाए गए हाई-प्रिसिशन सेंसर मोटर की फ्रीक्वेंसी को पकड़कर उसे खास तरह से प्रोसेस करेंगे, जिससे कार के अंदर और बाहर एक ऑथेंटिक, रिदमिक और पावरफुल साउंड सुना जा सकेगा। यह तकनीक न केवल कार को और भी ज्यादा एंगेजिंग बनाती है, बल्कि यह इलेक्ट्रिक वाहनों की साउंड लैंग्वेज को एक नया आयाम भी देती है। फेरारी का यह कदम इस बात का संकेत है कि भविष्य की इलेक्ट्रिक गाड़ियां सिर्फ शांत और तकनीकी नहीं होंगी, बल्कि उनमें भी एक आत्मा, एक म्यूजिकल टच होगा — जो ब्रांड की पहचान के अनुरूप होगा। आने वाले महीनों में जब फेरारी अपनी इस ईवी का अनावरण करेगी, तो यह कार प्रेमियों के लिए एक नया और रोमांचक अनुभव साबित हो सकती है।