Categories:HOME > Car >

फॉर्च्यूनर को टक्कर देने आ रही ये 3 धांसू SUV, इनमें फोर्ड मॉडल भी शामिल!

फॉर्च्यूनर को टक्कर देने आ रही ये 3 धांसू SUV, इनमें फोर्ड मॉडल भी शामिल!

फुल-साइज एसयूवी सेगमेंट में पिछले 10 सालों से भारतीय मार्केट में टोयोटा फॉर्च्यूनर का दबदबा बना हुआ है। इस दौरान फोर्ड एंडेवर, पजेरो और जीप मेरिडियन जैसी गाड़ियां भी आईं, लेकिन कोई भी इसकी बादशाहत नहीं तोड़ पाई। अब इस मुकाबले को और रोचक बनाने के लिए तीन नई 7-सीटर प्रीमियम एसयूवी भारतीय बाजार में एंट्री करने जा रही हैं। इनमें एमजी की नई फ्लैगशिप मेजेस्टर, वोक्सवैगन की टायरोन और सबसे ज्यादा चर्चा में फोर्ड एंडेवर की वापसी शामिल है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स— एमजी मेजेस्टर एमजी मोटर इंडिया अपनी नई फ्लैगशिप एसयूवी मेजेस्टर को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसे हाल ही में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया गया था। कंपनी इसे चुनिंदा MG Select डीलरशिप्स से बेचेगी। खास बात यह है कि मेजेस्टर आने के बाद भी कंपनी की ग्लॉस्टर बंद नहीं होगी। —यह एसयूवी चीन-स्पेक Maxus D90 पर बेस्ड होगी। —इसमें डुअल 12.3-इंच स्क्रीन, लेवल-2 ADAS, और एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। —पावर के लिए इसमें 2.0L ट्विन-टर्बो डीजल इंजन दिया जाएगा। वोक्सवैगन टायरोन वोक्सवैगन भी भारतीय बाजार में अपनी नई 7-सीटर एसयूवी टायरोन लेकर आ रही है। इसे टिगुआन का बड़ा वर्जन माना जा रहा है और कई बार इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा भी गया है। —इसके अक्टूबर 2025 तक लॉन्च होने की संभावना है। —इसमें 2.0L टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा। —खास बात यह है कि इसे वोक्सवैगन के औरंगाबाद प्लांट में लोकल असेंबल किया जा सकता है, जिससे इसकी कीमत पर भी असर पड़ सकता है। फोर्ड एंडेवर सबसे ज्यादा चर्चा फोर्ड एंडेवर की वापसी को लेकर है। फोर्ड इंडिया 2026 में दोबारा भारतीय बाजार में एंट्री करने की योजना बना रही है और उम्मीद यही है कि एंडेवर इसकी सबसे बड़ी पेशकश होगी। —एंडेवर हमेशा से अपनी दमदार ऑफ-रोड प्रेजेंस, शानदार राइड क्वालिटी और प्रीमियम फीचर्स के लिए मशहूर रही है। —अगर यह वापसी करती है तो फॉर्च्यूनर के लिए यह सबसे बड़ा चैलेंज साबित हो सकती है। टोयोटा फॉर्च्यूनर ने पिछले एक दशक से फुल-साइज एसयूवी सेगमेंट पर कब्जा जमाया हुआ है। लेकिन अब एमजी मेजेस्टर, वोक्सवैगन टायरोन और फोर्ड एंडेवर की एंट्री इस मुकाबले को और दिलचस्प बना देगी। देखना होगा कि क्या इनमें से कोई एसयूवी फॉर्च्यूनर के लंबे शासन को चुनौती दे पाती है या नहीं।

@क्या है स्कूटर की कहानी, जानें हमारी जु़बानी

Tags : SUV, Fortuner

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab