इस कम्पनी ने बनाई उड़ने वाली कार, मिले हजारों प्री-ऑर्डर, जानें पूरी डिटेल

उड़ने वाली कार अब केवल फिल्मों या कल्पनाओं तक सीमित नहीं रही है, बल्कि यह हकीकत का रूप ले चुकी है। टेक्नोलॉजी के तेजी से बढ़ते कदमों ने वह करिश्मा कर दिखाया है, जिसकी कभी केवल कल्पना की जाती थी। अमेरिका की स्टार्टअप कंपनी अलेफ (Alef) ने दुनिया की पहली फ्लाइंग कार तैयार कर ली है, जिसे लेकर दुनिया भर में उत्सुकता और रोमांच का माहौल है। इस कार को लेकर लोगों का उत्साह इतना ज्यादा है कि कंपनी को पहले ही हजारों प्री-ऑर्डर मिल चुके हैं। अगर सबकुछ योजनानुसार आगे बढ़ा, तो आने वाले वर्षों में यह कार परिवहन व्यवस्था को पूरी तरह बदल सकती है। कंपनी की योजना और तैयारियां अलेफ कंपनी पिछले एक दशक से फ्लाइंग कार बनाने के मिशन पर काम कर रही है। अब जाकर कंपनी ने अपने लक्ष्य को साकार करने की दिशा में ठोस कदम रख दिया है। कंपनी का पहला लक्ष्य मॉडल जीरो अल्ट्रालाइट (Model Zero Ultralight) लॉन्च करना है। इसके बाद धीरे-धीरे अन्य मॉडल्स को पेश किया जाएगा और फिर कमर्शियल उपयोग के लिए मॉडल ए (Model A) को बाजार में उतारा जाएगा। कार के परीक्षण के लिए कंपनी ने सिलिकॉन वैली के दो प्रमुख एयरपोर्ट—हॉलिस्टर और हाफ मून बे—के साथ समझौता किया है। यहां पर इसकी टेस्टिंग वास्तविक उड़ानों के बीच की जाएगी ताकि इसकी सुरक्षा और क्षमता को परखा जा सके। परीक्षण की दिशा में बढ़ते कदम अलेफ ने इस साल की शुरुआत में एक प्रमोशनल वीडियो भी साझा किया था, जिसमें कार की झलक देखने को मिली थी। कंपनी अब अपने अल्ट्रालाइट मॉडल को इन दोनों एयरपोर्ट्स पर परीक्षण के लिए तैयार कर रही है। परीक्षण में यह जांचा जाएगा कि कार हवा में मौजूद अन्य एयरक्राफ्ट्स के साथ कितनी सुरक्षित और प्रभावी ढंग से तालमेल बिठा सकती है। कंपनी का मानना है कि भविष्य में यही एयरपोर्ट्स उड़ने वाली कारों के लिए विशेष बेस का काम कर सकते हैं। कैसे काम करेगी यह कार? अलेफ की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी अपने Alef Model A को सबसे पहले बाजार में उतारना चाहती है। इस गाड़ी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह सड़क पर चलने के साथ-साथ हवा में उड़ने की क्षमता भी रखती है। यह अल्ट्रालाइट श्रेणी में आती है, जिसका अर्थ है कि इसे उड़ाने के लिए किसी विशेष कानूनी सर्टिफिकेशन की आवश्यकता नहीं होगी। हालांकि, इसके लिए कुछ शर्तें तय की गई हैं। जैसे कि इसे केवल दिन में उड़ाया जा सकता है और घनी आबादी वाले क्षेत्रों के ऊपर उड़ान भरने की अनुमति नहीं होगी। फीचर्स और कीमत यह कार पूरी तरह इलेक्ट्रिक होगी और इसमें आधुनिक बैटरी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी के अनुसार इसकी ड्राइविंग रेंज 320 किलोमीटर (200 मील) और उड़ने की रेंज 177 किलोमीटर (110 मील) होगी। 2022 में जब इसका प्रोटोटाइप सामने आया था, तभी से यह दुनिया भर में चर्चा का विषय बनी हुई है। कंपनी का दावा है कि यह कार पारंपरिक इलेक्ट्रिक वाहनों, यहां तक कि टेस्ला से भी कम ऊर्जा खर्च करती है। अलेफ को अब तक 3,300 से अधिक प्री-ऑर्डर मिल चुके हैं, जिससे साफ है कि लोग इस कार को लेकर कितने उत्साहित हैं। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख डॉलर यानी करीब 2.5 करोड़ रुपये होगी। ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर मात्र 150 डॉलर (लगभग 12,500 रुपये) का टोकन देकर इसे प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। वहीं, जो ग्राहक प्रायोरिटी सूची में अपनी जगह सुरक्षित करना चाहते हैं, उन्हें 1,500 डॉलर (लगभग 1.25 लाख रुपये) का भुगतान करना होगा। इस प्रकार, अलेफ की यह उड़ने वाली कार भविष्य की ट्रांसपोर्ट व्यवस्था का चेहरा बदलने की ओर पहला बड़ा कदम साबित हो सकती है। आने वाले समय में यह न सिर्फ तकनीकी क्रांति लाएगी बल्कि इंसानी जीवन की रफ्तार को भी नई दिशा देगी।