Categories:HOME > Car > Electric Car

VinFast का भारत में बड़ा EV प्लान, 2026 में लॉन्च होंगी तीन नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां

VinFast का भारत में बड़ा EV प्लान, 2026 में लॉन्च होंगी तीन नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां

India-Vietnam की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी VinFast भारत में अपने विस्तार को नई रफ्तार देने की तैयारी में है। कंपनी साल 2026 में भारतीय बाजार के लिए तीन नए इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है। इनमें एक फैमिली-फोकस्ड इलेक्ट्रिक MPV, एक माइक्रो EV और एक सब-4 मीटर इलेक्ट्रिक कार शामिल होगी। इससे पहले VinFast तमिलनाडु स्थित प्लांट में VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक SUV को असेंबल कर चुकी है, लेकिन अब कंपनी का फोकस ज्यादा बड़े और विविध सेगमेंट पर नजर आ रहा है।


Limo Green: भारत की पहली इलेक्ट्रिक MPV पर VinFast का दांव



VinFast साल 2026 की शुरुआत में अपनी पहली तीन-रो इलेक्ट्रिक MPV ‘Limo Green’ को भारतीय बाजार में उतार सकती है। यह मॉडल खास तौर पर शहरी परिवारों और फ्लीट ऑपरेटर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। इसकी अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत 18 से 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है।



इस इलेक्ट्रिक MPV में 60.1kWh बैटरी पैक मिलने की संभावना है, जिसे 201bhp की फ्रंट-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा जाएगा। कंपनी के दावे के मुताबिक, यह MPV एक बार चार्ज करने पर करीब 450 किलोमीटर की रेंज दे सकती है।


डिजाइन में VinFast की सिग्नेचर V-शेप LED लाइटिंग, सादा लेकिन प्रीमियम बॉडी स्टाइल और पीछे की ओर थोड़ा ऊंचा रूफ देखने को मिलेगा, जिससे थर्ड रो में बेहतर हेडरूम मिल सके। केबिन में बड़ा टचस्क्रीन, मिनिमलिस्ट लेआउट और ज्यादा प्रैक्टिकल स्पेस पर खास जोर होगा।



VF3: भीड़भाड़ वाले शहरों के लिए माइक्रो EV



VinFast का दूसरा अहम मॉडल होगा VF3 माइक्रो इलेक्ट्रिक कार, जिसे खास तौर पर शहरों की ट्रैफिक और रोजमर्रा के इस्तेमाल को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसके 2026 की पहली छमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है और इसकी संभावित कीमत 8 से 10 लाख रुपये के बीच रह सकती है।



VF3 का मुकाबला सीधे तौर पर MG Comet जैसी माइक्रो EV से माना जा रहा है। खास बात यह है कि इसमें 191mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलने की संभावना है, जो भारतीय सड़कों के लिहाज से इसे ज्यादा उपयोगी बना सकता है। इसमें 18.6kWh बैटरी दी जा सकती है, जो 200 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देगी। 43.5bhp पावर के साथ यह कार डेली ऑफिस कम्यूट के लिए किफायती और आसान विकल्प बन सकती है।



VF5: सब-4 मीटर सेगमेंट में VinFast की तैयारी



इन दोनों मॉडलों के अलावा VinFast भारत में VF5 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की संभावनाएं भी तलाश रही है। यह एक सब-4 मीटर इलेक्ट्रिक कार होगी, जो पहले से वियतनाम और इंडोनेशिया जैसे बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है।



इंटरनेशनल मार्केट में VF5 दो बैटरी ऑप्शन के साथ आती है।



29.6kWh बैटरी पैक, 95bhp मोटर के साथ, जो 268 किलोमीटर की रेंज देता है।



37.23kWh बैटरी पैक, 136bhp मोटर के साथ, जो 326 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है।




भारत के लिए कौन-सा वेरिएंट चुना जाएगा, इस पर अभी फैसला होना बाकी है। साइज के लिहाज से VF5 की लंबाई 3,967mm है, जो इसे कई मौजूदा भारतीय इलेक्ट्रिक कारों से बड़ा बनाती है। केबिन में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा टचस्क्रीन, प्रीमियम अपहोल्स्ट्री और एडवांस एयर फिल्ट्रेशन जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है।



भारतीय EV बाजार में बढ़ेगी VinFast की मौजूदगी



अगर VinFast अपनी योजना के मुताबिक तीनों इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करती है, तो भारत में उसका पोर्टफोलियो सिर्फ SUV तक सीमित नहीं रहेगा। सिटी कम्यूटर से लेकर फैमिली MPV तक अलग-अलग सेगमेंट में कंपनी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगी। लोकल असेंबली, किफायती कीमत और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर फोकस के साथ VinFast भारतीय EV बाजार में बड़ी चुनौती पेश कर सकती है।

@देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टाॅप 10 मोटरसाइकिलें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab