INDIA-VIETNAM

India-Vietnam की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी VinFast भारत में अपने विस्तार को नई रफ्तार देने की तैयारी में है। कंपनी साल 2026 में भारतीय बाजार के लिए तीन नए इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है। इनमें एक फैमिली-फोकस्ड इलेक्ट्रिक MPV, एक माइक्रो EV और एक सब-4 मीटर इलेक्ट्रिक कार शामिल होगी। इससे पहले VinFast तमिलनाडु स्थित प्लांट में VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक SUV को असेंबल कर चुकी है, लेकिन अब कंपनी का फोकस ज्यादा बड़े और विविध सेगमेंट पर नजर आ रहा है....