6 दरवाजों वाली Mini Clubman 15 दिसम्बर को होगी लाॅन्च
Page 2 of 5 06-12-2016
इस कार की स्पेशल हाईलाइट है इसका साइज़, जो मिनी के रेग्युलर माॅडल से काफी लम्बी है। इसकी लम्बाई 4.2 मीटर और व्हीलबेस 2.7 मीटर है। इसके अलावा, अपने दोनों माॅडल से 73mm चौड़ी और 270mm लम्बी है। एक अन्य हाईलाइट इसके दरवाजे हैं। यह 4 या 5 नहीं बल्कि 6 दरवाजों वाली कार है। इसके बूट के दरवाजें एम्बुलैंस स्टाइल में खुलते हैं। लेकिन पीछे की तरफ कोई सीट नहीं, बल्कि स्पेस को खाली छोड़ा गया है। यह खाली जगह केवल बूट स्पेस को बढ़ाने के लिए रखी गई है। बूट स्पेस 360 लीटर का है जो पीछे की सीटें फोल्ड कर 1250 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।
Tags : Mini Clubman, Luxury Car, Mini India, Hindi News, Auto news
Related Articles
Toyota Innova Hycross Hybrid: 1000 KM टेस्ट ड्राइव के बाद जानिए, फैमिली के लिए कितनी सही है यह 7-सीटर एमपीवी
































