रोनाल्डो से मैसी तक सभी हैं लग्ज़री कारों के शौकीन, जाने किसके पास है कौनसी कार …
कोपा अमेरिका और यूरो कप फुटबाॅल का खुमार यंगस्टर के दिलोदिमाग से अभी तक उतरा नहीं है। वैसे देखा जाए तो फुटबाॅलर्स की लाइफ सबसे लग्ज़री मानी जाती है। युवाओं के साथ लडकियां भी इस खेल और खेलने वालों पर मरती है। इस खेल ने ही दुनिया को लाॅयनल मैसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे महान प्लेयर दिए हैं। इन खिलाडियों की लाइफ जितनी फास्ट फाॅवर्ड है, उतनी ही लग्ज़री भी। मैदान में फुटबाॅल को अपने इशारों पर नचाने वाले कई खिलाडियों की रफ्तार किसी चीज के आगे कम पड जाती है। वह है इनकी लग्ज़री और सुपरकार, जो इन्हें अपनी जान से ज्यादा प्यारी है। यह एक सच है कि दुनियाभर में सबसे फास्ट व सुपरकारों के धनी ज्यादातर फुटबाॅलर्स ही हैं। आज बात करेंगे कुछ ऐसे ही टाॅप फुटबालर्स और उनकी सुपरफास्ट लग्ज़री कारों के बारे में ......
Related Articles
Toyota Innova Hycross Hybrid: 1000 KM टेस्ट ड्राइव के बाद जानिए, फैमिली के लिए कितनी सही है यह 7-सीटर एमपीवी
































