Categories:HOME > Bike > Standard Bike

हवाई जहाज के पुर्जो से बनी इस साइकिल का दाम है 26 लाख रूपए

हवाई जहाज के पुर्जो से बनी इस साइकिल का दाम है 26 लाख रूपए

लग्ज़री सुपरकार बनाने वाली कंपनी बुगाती की एक साइकिल इन दिनों काफी चर्चा में है। साइकिल के चर्चा में रहने की वजह इसका दाम है। अमुमन साइकिल 5 से 10 हजार रूपए के भीतर आ जाती है और कुछ एडवांस साइकिलें जो फिलहाल चर्चा में है, उनका दाम 28 से 50 हजार रूपए है। लेकिन जो साइकिल बुगाती ने बनाई है उसकी कीमत है करीब 26 लाख रूपए। वास्तविक दाम है 40,000 डाॅलर (25 लाख 92 हजार 200 रूपए)। बुगाती ने एक बाइक निर्माता कंपनी के साथ मिलकर यह साइकिल डिजाइन की है। आपको बता दें कि इस साइकिल का वजन केवल 5 किलो है। इस साइकिल का हर पुर्जा हवाई जहाज बनाने वाले मैटेरियल से तैयार किया गया है।

@जानिए, 70 साल में कितनी बदल गई आपकी कार ...

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab