आपके फेवरेट स्टार के पास कौनसी है लग्ज़री कार, जानिए
Page 7 of 11 18-06-2016
Harbhajan Singh
फिरकी गेंदबाज भज्जी जिस अदा से बाॅल घुमाते हैं, उससे कहीं भारी भरकम एसयूवी के धनी हैं। उनके पास है हमर एच-2, जो धोनी के पास भी है। इस एसयूवी को उन्होंने साल 2009 में लंदन से इंपोर्ट किया था। पंजाब की सड़कों पर कई बार उन्हें अपनी प्यारी कार के साथ देखा जा चुका है। इस कार में 3.7 लीटर का इंजन लगा है। इस कार का नम्बर है 0003, जो उनकी जन्म तारीख और जर्सी नम्बर भी है। इसके अलावा, भज्जी के पास फोर्ड एंडेवर और मर्सिडीज़-बेंज GL-क्लास भी है।
Related Articles
Toyota Innova Hycross Hybrid: 1000 KM टेस्ट ड्राइव के बाद जानिए, फैमिली के लिए कितनी सही है यह 7-सीटर एमपीवी
































