Categories:HOME > Car > Sports Car

इस कार के लिए देश में हुआ 52 साल का इंतजार, जानिए खासियत

इस कार के लिए देश में हुआ 52 साल का इंतजार, जानिए खासियत

भारत में पहली बार उतारी गई इस कार की एक और खास बात है इसका स्टीयरिंग व्हील। अब आप कहेंगे कि स्टीयरिंग व्हील तो सभी का एक जैसा ही होता है, उसमें क्या खास है। दरअसल अब तक मस्टैंग की 6 जनरेशन आ चुकी हैं। देश में छठीं जनरेशन माॅडल लाॅन्च हुआ है। यह कार राइट हैंड ड्राइव (दाई ओर स्टीयरिंग, भारत में राइड हैंड ड्राइव वाली कारें ही चलती हैं।) स्टीयरिंग व्हील के साथ है, जबकि 52 साल के इतिहास में यह अभी तक लेफ्ट हैंड ड्राइव सेटअप के साथ ही आती रही है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab