Categories:HOME > Car > Compact Car

Jeep Compass SUV की बुकिंग शुरू, अगस्त में होनी है लाॅन्च

Jeep Compass SUV की बुकिंग शुरू, अगस्त में होनी है लाॅन्च

आपको बता दें कि कम्पास एसयूवी को दुनियाभर में करीब 17 इंजन आॅप्शन में उतारा जाना है लेकिन देश में यह केवल 2 इंजन आॅप्शन के साथ आएगी। 1.4 लीटर पेट्रोल व 2.0 लीटर डीज़ल इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स सेटअप के साथ जोड़ा जाएगा। जीप ने अप्रैल महीने में कम्पास एसयूवी से पर्दा उठाया था। इसे FCA (फिएट क्राइसलर ऑटोमोबाइल्स) के रंजनगांव स्थित प्लांट में तैयार किया गया है। इस प्लांट में फिएट ने 1800 करोड़ रुपये का निवेश किया था। यहां केवल राइट-हैंड-ड्राइव वाली कम्पास बनायी जा रही है। इसे भारत में उतारने के अलावा जापान और ब्रिटेन में भी एक्सपोर्ट किया जायेगा।

@युवाओं के लिए खास है अवेंजर सीरीज़ की ये मोटरसाइकिलें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab