Categories:HOME > Car > Economy Car

पुरानी ग्रैंड i10 से इस तरह अलग है 2017-ग्रैंड i10

पुरानी ग्रैंड i10 से इस तरह अलग है 2017-ग्रैंड i10

केबिन और इंटीरियर

सबसे ज्यादा बदलाव यहां ही देखा गया है। डैशबोर्ड और अपोहस्ट्री के साथ पूरी डिजाइन पहले जैसी है। लेकिन सबसे बड़ा बदलाव यहां है 7 इंच टचस्क्रीन, जो एपल कारप्ले और एनराॅयड एप के साथ मिरर लिंक को सपोर्ट करती है। इससे पहले यहां केवल मैनुअल म्यूजिक सिस्टम उपलब्ध था। रिवर्स व्यू कैमरा और इंटरनल रियर व्यू कैमरा को इस स्क्रीन से जोड़ा गया है। आपको बता दें कि सेगमेंट में अब ग्रैंड i10 पहली बार बन गई है जिसमें एनराॅयड एप और एपल कारप्ले सिस्टम दिया गया है।

नीचे वाले वेरिएंट में नाॅन टच यूनिट को 5 इंच की टचस्क्रीन से रिप्लेस किया गया है। टाॅप वेरिएंट में आॅटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी देखने को मिलेगा जो पहले उपलब्ध नहीं था।

@देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टाॅप 10 मोटरसाइकिलें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab