Maruti Suzuki Celerio-डीजल लॉन्च, कीमत 4.65 लाख
 
                          
                नई दिल्ली। Maruti Suzuki इंडिया (एमएसआई) ने बुधवार को अपनी हैचबैक कार Celerio का डीजल संस्करण पेश किया। यह सुजुकी के मूल डीजल इंजन पर आधारित 
है। कंपनी के इस मॉडल की कीमत दिल्ली एक्स शोरूम में 4.65 लाख से 5.71 लाख 
रूपए के बीच है।  
                 
                 
                
                
कंपनी ने कहा कि Celerio डीजल कार में 793 सीसी 
का इंजन लगा है। यह कार 1 लीटर में 27.62 किमी चलती है। इसमें सुजुकी मोटर 
कॉरपोरेशन की ओर से विकसित किया गया पहला डीजल इंजन डीडीआईएस-125 लगा है। 
कंपनी
 के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी केनिची अयुकावा ने कहा, "इस इंजन को
 आरामदायक ड्राइविंग के लिहाज से विकसित किया गया है। यह शहरों एवं 
राजमागों  पर चलाने के अनुकूल है।" कंपनी की पेट्रोल संस्करण वाली Celerio की कीमत 3.90 लाख से 4.96 लाख रूपए के बीच है जबकि स्वाचालित गियर
 वाले संस्करण की कीमत 4.4 से 5 लाख रूपए के बीच रखी गई है। Celerio की 
ऑटो गियर सिफ्ट कार को मैन्युअल मोड और ऑटो मोड में बदला जा सकता है। इसके 
अलावा कंपनी की सीएनजी वाले संस्करण की कीमत 4.85 लाख रूपए है।  
				    
            


































