Tata ने लॉन्च की AMT वर्जन Nano Genx, कीमत 1.99 लाख रूपए
   Page 1 of 3  09-06-2015  
                
               
                          Tata ने लॉन्च की AMT वर्जन Nano Genx, कीमत 1.99 लाख रूपए स्वदेशी कार निर्माता कंपनी Tata ने अपनी बहुप्रतिक्षित कार Tata Nano Genx को आज लॉन्च कर दिया जिसकी कीमत 1.99 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इस कार को 4 वेरिएंट और 7 नए रंगों में उतारा गया है। इसका एंट्री लेवल वेरिएंट Tata Nano Genx एक्सई है, वहीं इसके एक्सटी वेरिएंट की कीमत 2.49 लाख रूपए रखी गई है। AMT मॉडल एक्सएमए की कीमत 2.69 लाख रूपए और टॉप वेरिएंट एक्सटीए की कीमत 2.89 लाख रूपए रखी गई है। एंट्री लेवल हैचबैक सेग्मेंट में इसका मुकाबला Hyundai EON, Alto-800, और शेवरले स्पार्क से होगा।


































