Indian Motorcycle की नई पेशकश Black Bullet Scout
   Page 1 of 1  23-07-2015  
                
               
                          
                नई दिल्ली। इंडियन 
मोटरसाइकल (Indian Motorcycle) की बाइक्स अपने दमखम के लिए दुनिया भर में 
मशहूर हैं। इसकी स्काउट बाइक (Scout Bike) तो कई बाइकर्स की फेवरिट बाइक्स 
में से है। उसी स्काउट (Scout) को बॉनविले सॉल्ट लैट्स (Bonneville Salt 
Lets) पर दौडाने के लिए कस्टम मेड किया गया है। इस बाइक को ब्लैक बुलेट 
स्काउट (Black Bullet Scout) नाम दिया गया है। 
                 
                 
                
                
यह बाइक 2015 इंडियन स्काउट (Indian Scout) पर बेस्ड है। इस बाइक को जेब 
स्कोलमैन ने बनाया है। स्कोलमैन ने ही मुनरो की स्पिरिट (Spirit) को डिजाइन
 किया था जिसे 2014 में थंडरस्ट्रोक 111 (Thunder Stroke 111) के लॉन्चिंग 
को सेलिब्रेट करने के लए बनाया गया था।  
				    
            


































