Categories:HOME > Bike > Dirt Bike

Kawasaki KLX 110 लॉन्च, कीमत 2.8 लाख रुपए

Kawasaki KLX 110 लॉन्च, कीमत 2.8 लाख रुपए

कावासाकी केएलएक्स 110 (Kawasaki KLX 110) की भारत में एंट्री से स्पेशली ऑफ रोड बाइकर्स काफी खुश होंगे। ग्लोबल बाइकमेकर कावासाकी (Global Bikemaker Kawasaki) ने केएलएक्स 110 (KLX 110) लॉन्च कर दी है और इसकी कीमत 2.8 लाख रुपए रखी गई है।
बाइक (Bike)
फिलहाल कम्प्लीट बिल्ड यूनिट (CBU) से सोल्ड की जा रही है। बाइक (Bike) के मेजरमेंट की बात करें, तो इसकी लेंथ 1560 mm, विड्थ 650 mm और हाईट 955 mm है। इसे डर्ट बाइक (Dirt Bike) के रूप में ऑफर किया गया है और यह 216 mm के ग्राउंड क्लियरेंस फिगर के साथ आएगी।

कावासाकी केएलएक्स 110 (Kawasaki KLX 110) में एक 112 cc का सिंगल सिलेंडर, एअर कूल्ड इंजन है, जो फाइव स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से मेटेड है। बाइक (Bike) 80 Km/h के करीब टॉप स्पीड को अटेन करने में कैपेबल है। इसका वेट मीयर 76 Kg है, जो किड्स को ईजी हैंडलिंग के लिए एनेबल बनाता है।

कंट्रोल के लिए बाइक (Bike) में फ्रंट व रियर दोनों में ड्रम ब्रेक्स हैं। कावासाकी केएलएक्स 110 (Kawasaki KLX 110) में फ्रंट पर 2.50 x 14 सैक्शन तथा रियर व्हील पर 3.00 x 12 सैक्शन टायर्स हैं। बाइक (Bike) एक इंटरेस्टिंग शेड लाइम ग्रीन में ही अवलेबल है। यह देश में कावासाकी (Kawasaki) द्वारा ऑफर की गई चीपेस्ट बाइक (Cheapest Bike) है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab