Hyundai Tucson का भारतीयों को रहेगा खासा इंतजार
Page 3 of 3 09-06-2015
बात करें इंटिरियर की तो केबिन में 5 इंच एलईडी डिस्प्ले के साथ रियर व्यू कैमरा और बेहद आसान टचस्क्रीन फंक्शन दिया गया है। साथ ही कार में येल्प एप डकसन की 8 इंच की टचस्क्रीन के लिए दिया गया है जो रेस्ट्रोरेन्ट, शोपिंग सेन्टर और कई चीजे ढूंढने में मदद करता है। इसी के साथ कार में मौजूद नेविगेशन सिस्टम बिना लॉकेशन के भी पसंदीदा जगहों का डायरेक्शन बताता है। मनोरंजन के लिए कार में 405 वॉल्ट का एएम/एफएम ऑडियो सिस्टम 8 स्पीकर के साथ है।


































