जल्द मार्किट में आएगी Fiat Abarth 595
   Page 2 of 3  07-07-2015  
                
               
                          बड़ों को आराम दायक सफर का अनुभव कराने के लिए लेदर सॉ सीट का इस्तेमाल किया गया है, साथ ही 1.4 लीटर 4 सिलेंडर टीजेड टर्बो चार्ज्ड इंजन है जो 6,000rpm पर 135PS की पावर और 1,750rpm पर 206Nm का टॉर्क पावर जनरेट करेगा। यह खास फीचर उनके लिए है जिन्हे स्पीड पसंद है, Fiat के इस नए मॉडल में 5 स्पीड गियर बॉक्स दिए गए हैं।


































