Creta के अलावा 1 अगस्त से Hyundai की सभी कारों की कीमत बढेगी
 
                          
                नई 
दिल्ली। हाल ही में कॉम्पैक्ट SUV क्रेटा (Creta) के लॉन्च के बाद हुंडई 
(Hyundai) ने अपनी गाडियों की कीमत में करीब 30 हज़ार रूपये के इजाफे की 
घोषणा कर दी है। 1 अगस्त से हुंडई (Hyundai) के सभी मॉडल्स की कीमतों में 
वृद्धि हो जाएगी। हालांकि क्रेटा (Creta) की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया 
जाएगा।
 
                 
                 
                
                
भारत में कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स और मार्केटिंग) राकेश 
श्रीवास्तव ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि "लागत बढ जाने की वजह से 
कीमतों में वृद्धि करना जरूरी हो गया है। वैसे कंपनी ज्यादातर भार अपने ऊपर
 लेने की कोशिश कर रही है लेकिन ऎसा करना हमारी मजबूरी है।"
धीमी बिक्री की वजह से भारत के कई कार निर्माता कंपनियां ग्राहकों को 
डिस्काउंट देने की पेशकश करती रही है। लेकिन ऎसे में कंपनियों पर दवाब भी 
काफी बढ जाता है। 
अब ये देखना होगा कि हुंडई (Hyundai) के बाद बाकी 
कंपनियां कीमतों में वृद्धि को लेकर क्या फैसला करती हैं। हुंडई (Hyundai) 
भारत में जल्द ही गाडियों के 10 नए मॉडल्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।  
				    
            


































